6 अप्रैल 2017

मुज़फ़्फ़रपुर में फिर अपराधियों ने व्यवसायी पर सरेआम बरसाई गोलिया,मौत

पटना Live डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर में अपराधियों ने गुरुवार के दिन तांडव मचा दिया है। अभी अभी शहर के नगर थानाक्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास अज्ञात अपराधियों ने ब्रिटानिया बिस्कुट के डिस्ट्रीब्यूटरओम प्रकाश अग्रवाल उर्फ़ राजू को दुर्गा मंदिर के पास उनकी दुकान में गोली मार दी। गोली लगने से बुरी तरह घायल व्यवसाई को स्थानीय लोगो एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
                        वही घटना के वक्त अचानक हुई इस गोलीबारी से भगदड़ मच गई और घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये।वही घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने पहले कारोबारी से रुपयों से भरा बैग लूटा और उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। पूरे शहर में एलर्ट घोषित कर दिया गया है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है। कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
                         
              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें