6 अप्रैल 2017

कुख्यात अपराधी को संरक्षण देना थानेदार को पड़ा महंगा, हुए निलंबित

पटना Live डेस्क। छपरा कोर्ट में पिछले साल 18 अप्रैल 2016 के दिन हुए मानव बम बन विस्फोट कर 6 लोगो को घायल करने वाली खुशबू के साथ साजिश में कुख्यात धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेद्र यादव का नाम सामने आया था। तब से पुलिस लगतार इस कुख्यात की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी थी। वही कुख्यात धर्मेन्द्र राय लगातार ठिकाने बदलता रहता था। तकरीबन एक साल से कानून की पहुच से छुपा बैठा कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र यादव को मढ़ौरा पुलिस ने विगत दिनों गिरफ़्तार कर लिया है।
                  इसी दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि
गड़खा थानाध्यक्ष पर लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र राय को संरक्षण देते आ रहे थे।साथ ही थानाध्यक्ष सरकारी मोबाइल से कुख्यात से बातचीत भी करते थे। इसका खुलासा होने के बाद एसपी अनसुइया रणसिंह साहू ने इसको बेहद गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की देर शाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर होने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें