7 अप्रैल 2017

तेज़ाबकाण्ड में चंदा बाबू पर कोर्ट ने किया वारंट जारी

पटना Live डेस्क। सूबे के बेहद चर्चित काण्डों में शुमार तेजाब हत्याकाण्ड में अपने दो बेटों को गवाने वाले और फिर तेजाब कांड के चश्मदीद अपने तीसरे बेटे के हत्याकांड मामले में सिवान जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के इन दो मामलों की सुनवाई हुई। तेजाब कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन हत्याकांड के मामलों में भी सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान ट्रायल कोर्ट में राजीव रोशन के पिता चन्द्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू को गवाही के लिए हाजिर होना था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।
                         उल्लेखनीय है कि चन्दा बाबू पीछले कई डेट्स पर कोर्ट में गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसे देखते हुए ट्रायल कोर्ट के जज विनोद कुमार शुक्ल सह एडीजे वन ने चंदा बाबू के विरुद्ध साक्ष्य के लिए गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें