पटना Live डेस्क। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जनअधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प के बाद पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी गांधी मैदान थाने में दर्ज एक मामले में की गई थी। इसमें सांसद पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने का आरोप लगा था। इसी मामले के तहत मधेपुरा सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी लगा कर कोर्ट में पेश करने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने 11 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें एक दारोगा, एक एएसआई और 9 सिपाही शामिल हैं।आरोप है कि इन सभी पुलिस वालों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से सांसद को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया था।
एसएसपी के मुताबिक पूरे मामले की जांच के बाद सभी पुलिसवालों पर कार्रवाई की गयी है। पप्पू यादव की पत्नी और सांसद रंजीता रंजन ने संसद सत्र में अपने पति को हथकड़ी लगाए जाने के खिलाफ आवाज उठायी थी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस मामले की रिपोर्ट मंगाने का आश्वासन रंजीता रंजन को दिया था। संसद में आवाज उठने के बाद से ही बिहार पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी।
7 अप्रैल 2017
पप्पू यादव को हथकड़ी लगाने में 11 ख़ाकी वाले सस्पेंड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें