पटना Live डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर में अपराधियों ने गुरुवार के दिन तांडव मचा दिया है। महज 12 घंटे में जिले में 3 अलग अलग घटनाओं में अपराधियों ने खुरेजी से जिले को लाल करते हुए ख़ाकी को शर्मशार करते हुए अवाम को दहशतज़दा कर दिया है। रंगदरी खातिर शहर के नगर थानाक्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास अज्ञात अपराधियों ने ब्रिटानिया बिस्कुट के डिस्ट्रीब्यूटरओम प्रकाश अग्रवाल उर्फ़ राजू को दुर्गा मंदिर के पास उनकी दुकान में गोली मार दी। गोली लगने से बुरी तरह घायल व्यवसाई को स्थानीय लोगो एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही घटना के वक्त अचानक हुई इस गोलीबारी से भगदड़ मच गई और घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये। वही घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने पहले कारोबारी से रुपयों से भरा बैग लूटा और उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। पूरे शहर में एलर्ट घोषित कर दिया गया है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
विदित हो कि गुरुवार का दिन मुजफ्फरपुर के लिये दशहत भरा रहा। बेलगाम अपराधियों ने सबसे पहले मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ मे सुबह 8 बजे अतुल शाही नाम के ठेकेदार को घर मे घुस के खुलेआम ऐके 47 भुन दिया और हवा मे हथियार लहराते हुये वहाँ से भाग गये ।पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया ।
दुसरी घटना कांटी थाना के पानापुर ओपी अंतर्गत बंगड़ी गाँव में बेलगाम अपराधियों ललन कुमार नामक किताब व्यवसायी युवक को उसके घर के पास ही गोली मार दी।घायल युवक का शहर के एक निजी अस्पताल में नाजुक हालत मे भर्ती करवाया गया है इलाज चल रहा है।काँटी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है।
तीसरी घटना नगर थानाक्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास अज्ञात अपराधियों ने दुर्गा स्थान निवासी बिस्किट कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर ओ.पी अग्रवाल को गोली मारी नाजुक हालत मे अस्पताल ले जाने के क्रम मे उनकी मौत हो गई।
तीनों घटनाएँ के बाद शहर मे डर का माहौल हो गया है। बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर से शहर के कानून व्यवस्था को हिला के रख दिया है। पुलिस के लिये बेलगाम अपराधियों को पकड़ना एक चुनौती है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों के बीच प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है। कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वही शहर का व्यवसाई वर्ग दहशत में है। एक दिन ठेकेदार , किताब व्यवसाई और देर शाम ब्रिटेनिया बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर की हत्या से सब आवक है।
6 अप्रैल 2017
रंगदारी खातिर ब्रिटेनिया बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर को भुना, मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें