6 अप्रैल 2017

अपराधियों ने युवक को घर के दरवाजे पर मारी ताबड़तोड़ के गोलिया,मौत

पटना Live डेस्क। मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पथ में एक व्यवसायी को घर के गेट पर ही ताबड़तोड़ मारी गई कई गोलियों, गंभीर हालत मे नज़दीकी निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। घटना को लेकर इलाके में दहशत बाइक सवार आपराधियों ने बरसाई गोलिया कर दी पुलिस को खुलेआम चुनौती। घटना के बाद पहुची पुलिस ने 5 खोखे बरमाद किये है।नगर डीएसपी भी मौके पर पहुँच गए है।
                    मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने खुलेआम अत्याधुनिक हथियार एके 47 से ठेकेदार अतुल शाही को ताबड़तोड़ कई गोलिया मार दी। अपराधियों का मनोबल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम के साथ शहरी इलाके से फरार हो गए। मिठनपुरा थाना इलाके के शिवशंकर पथ स्थित अपने आवास पर जैसे ही अतुल शाही अपने बुलेट बाइक से पहुंचे पीछा कर रहे अपराधी उनके गेट तक आ कर बुलाया। जैसे ही गेट से बाहर निकले पीछे बाइक पर बैठे अपराधी ने एके 47 को ब्लास्ट मोड में डाल कर अतुल पर फायरिंग शुरू करते हुए अतुल्य के शरीर के ऊपरी हिस्से को छलनी कर दिया। गोलीबारी से घर के मुख्य गेट में एक गोली छेद करते आर पर हो गयी वही दूसरी गोली फसी हुई है।एक गोली गेट से टकरा कर पास में खेल रहे एक बच्चे को छूते हुए निकल गई। स्थानीय एक शख्स ने अपराधियों को घेरना चाहा तो अपराधी फिर 2 राउंड फायरिंग करते हुए बड़े आराम के साथ फरार हो गए।  .
                            विदित हो कि अतुल शाही से कुख्यात अपराधी अंजनी ठाकुर ने रंगदारी की मांग की थी।अतुल ने रंगदारी नहीं दिया तो फिर अंजनी ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी। अतुल ने इस मामले में सुरक्षा की गुहार जिला पुलिस से लागाते हुए मुशहरी थाना में काण्ड संख्या 166/16  दर्ज कराया था लेकिन पुलिस न तो अपराधी को गिरफ्तार कर सकी और न ही ठेकदार को सुरक्षा ही दे पाई। खरेजी की घटना को अंजाम दे कर अपराधियों ने अपने मंशूबे को साफ़ कर दिया है की उनके दिल में पुलिस का खौफ नहीं है।
                             वही घटना के बाद मौके वारदात पर नगर डीएसपी ने बताया की जांच की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस का एक ही जवाब रहता है जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।लेकिन ज़मीनी  हक़ीक़त ये है की पुलिस अपराधियों के सामने निष्क्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें