4 अप्रैल 2017

बेगूसराय में सरेआम होम गार्ड की हत्या

पटना Live डेस्क। सूबे में अपराधियों का दुस्साहस दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। आम आदमी की बात क्या की जाय ख़ाकी पर भी अपराधियों का जानलेवा वार जारी है। इसी कड़ी में बेगूसराय में आगामी 16 अप्रैल को अपनी बिटिया की शादी की तैयारी में लगे एक पिता को अपराधियों ने मार डाला है। मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने सरेशाम होमगार्ड जवान मन्टू राय को गोली मारकर मौत की नींद सुलाया दिया और फरार होने में कामयाब रहे। इस खरेजी कि घटना को सरेशाम तकरीबन 7 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के पिपरा मोहल्ले में अंज़ाम दिया गया है। हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे।
                              होम गार्ड की हत्या की जानकारी मिलते ही दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी पहुचे और परिजनों से पूछताछ की साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव का पंचनामा तैयार कर शव विच्छेदन के भिजवा है।
                        शुरुआती तफ़्तीश में हत्या का कारण  पुराने जमीनी विवाद में हुई हत्या की आशंका जताई जा रहा है। वही पुलिस सब्जी बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें