3 अप्रैल 2017

चलती ट्रेन पटना की छात्रा के साथ छेड़खानी विरोध करने पर बदमाशों ने एक छात्र को मारा चाकू

पटना Live डेस्क। पटना से ड्राइंग कंपीटिशन में पार्टिसिपेट करने भगलपुर जा रहे छात्र छात्राओं का ग्रुप आनंद विहार से भागलपुर जा रही आनंद-विहार एक्सप्रेस में रविवार रात जमालपुर के पास रतनपुर-पाटम स्टेशन के बीच बदमाशों ने चलती ट्रेन में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर छात्रा और उसके साथी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र की पीठ में चाकू लग गई। उसे बचाने के क्रम में छात्रा के हाथ में भी चाकू से जख्म हो गया। बदमाशों ने पटना निवासी छात्रा को ट्रेन से उतारने का भी प्रयास किया। चलती ट्रेन में वारदात के बाद बदमाशों ने रतनपुर स्टेशन के पास वैक्यूम कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
                         घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने विरोधस्वरूप जमकर हंगामा किया। घटना के बाबत छात्रों का कहना है कि बदमाशों ने भागने के क्रम में ट्रेन पर पथराव भी किया। घटना रात नौ बजे के आसपास की है।घायलों का उपचार करीब एक घंटे बाद भागलपुर ट्रेन पहुंचने के बाद रेल अस्पताल में किया गया। ट्रेन से बदमाश का एक मोबाइल बरामद हुआ है।छात्रों ने बताया कि वे लोग एस 5 बोगी में थे। वे कृषि महाविद्यालय डुमरांव से साेमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बीएयू में ड्राइंग कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर जा रहे थे।पाटम के पास कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हुए और पटना निवासी एक छात्रा को ट्रेन से उतारने लगे। जब इसका विरोध साथी छात्र निलय ने किया तो बदमाशों ने उसकी पीठ में चाकू मार दिया।
                           भागलपुर पहुंचने के बाद छात्रों ने साढ़े ग्यारह बजे जीआरपी और आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। भागने के क्रम में बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया।जीआरपी ने छात्र-छात्रा का बयान ले लिया है पर देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी।
                         वह इस घटना के बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी जमालपुर में दर्ज की जाएगी, यहां प्रारंभिक जानकारी ली गयी है। उन्होंने कहा कि सीट को लेकर विवाद हुआ है। छेड़खानी की बात गलत है। पटना की टीम  में प्रिंस प्रभाकर,अखिलेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, साक्षी गुप्ता, प्रीति कुमारी एवं उनके साथ प्रोफेसर रियाज अहमद थे। प्रोफेसर ने बताया कि ट्रेन में जिस तरह से छात्र-छात्राओं के साथ बदमाशों ने हरकत की उससे रेल पुलिस की पूरी तरह से पोल खुल गयी है। स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने भी जीआरपी थाना जाकर पूरे मामले की जानकारी ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें