3 अप्रैल 2017

फिर दूध पीने लगी गणेश जी की मूर्ति

पटना Live डेस्क। एक बार फिर गणेश भगवान के दूध पीने की अफवाह ने हाजीपुर में लोगो को मंदिर की तरफ भागने को मजबूर कर दिया। घटना हाजीपुर के नखास चौक स्थित बजरंगबली मंदिर की है। जहाँ सैकड़ो भक्त ग्लास,कटोरी और चम्मच से गणेश जी को दूध पिलाने की कोशिश कर रहे थे। बजरंगबली नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में भगवान शिव सहित गणेश और कई देवी देवताओ की मूर्तियां है। आज सुबह में एक महिला ने इस मंदिर में आकर भगवान शिव को दूध चढ़ाया,और गणेश जी को दूध चढ़ाया लेकिन दूध मूर्ति पर चढ़ते ही सुख गया। महिला ने दुबारा दूध ले कर गणेश जी को चम्मच से दुध पिलाया और दूध फिर सुख गया। बस क्या था बात फैल गयी कि गणेश जी दूध पी रहे है।सैकड़ो पुरुष, महिला और बच्चियां गणेश जी को दूध पिलाना शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें