पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के व्यस्तम बोरिंग रोड में बीच सड़क पर एक युवती को दो युवकों ने जहर खिला दिया। युवती वहीं पर बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल ले गई। मेडिकल रिपोर्ट में जहर मिलने की बात सामने आई है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने दीपक धर्मेंद्र पर छेड़खानी हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसके पुरी थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता था। पीड़िता दीघा घाट की रहने वाली है।
वही बकौल थानेदार के पीड़िता के मां-बाप भी थाना आए थे पर उन लोगों ने भी दीपक अौर धर्मेंद्र के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी। वैसे पुलिस काे जानकारी मिली है कि 23 साल की पीड़िता पहले दिल्ली में जॉब करती थी। वहीं उसकी दीपक से मुलाकात हुई। उनमें प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच दीपक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। थानेदार ने बताया मौके पर पुलिस को किसी ने यह नहीं बताया कि दो युवकों ने उसे जहर खिलाया है।
1 अप्रैल 2017
बीच सड़क पर युवती को खिलाया जहर, अस्पताल में भर्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें