पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार के पास दस-दस के नोट गिराकर चालक को झांसा देकर बैग और कीमती सामान उड़ाने वाले गिरोह की सरगना सहित तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सरगना निर्मला और उसके गिरफ़्तार साथी तमिलनाडु की रहने वाले हैं। गिरफ़्तार महिला सरगना और उसके साथियों के कब्जे से 1.14 लाख कैश, विदेशी मुद्रा,लैपटॉप,कई बैग, कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में मालूम हुआ कि गिरोह का नेटवर्क देशभर में है।
मार्च महीने में राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दस-दस के नोट गिराकर फॉरविलर्स से पर्स और बैग उड़ाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। महज 26 दिन में टप्पेबाज गिरोह ने 11 घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में नजर रखना शुरू किया। 25 मार्च को एक टप्पेबाज सूरज को पुलिस ने पटना जंक्शन के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में मालूम हुआ कि वह तमिलनाडु का रहने वाला है। साथ ही अहम जानकारी मिली कि गिरोह का ठिकाना जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर दस है। पुलिस ने यहीं से सरगना निर्मला को गिरफ्तार कर लिया। निर्मला की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल राव और कालीदास को स्टेशन से ही दबोच लिया। निर्मला के पास से कई लूट के बैग, कैश,कीमती मोबाइल और लैपटॉप मिला है।
पूछताछ में पता चला कि गिरोह में आधा दर्जन से अधिक लोग सक्रिय हैं। जो दिनभर घूमकर किसी को शिकार बनाते थे।गिरोह के सदस्य उड़ाए बैग या सामान को निर्मल तक पहुंचाते थे। निर्मला प्लेटफार्म नंबर-10 पर ही सोती रहती थी।झांसा देकर उड़ाई गई रकम अधिक हो जाने या खतरा महसूस होने पर किसी ट्रेन को पकड़ा दूसरे जिले में कुछ दिन के लिए चली जाती थी।
गिरफ्तार निर्मला ने पूछताछ में पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उसका नेटवर्क देश के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, कोलकाता, दिल्ली और पटना में है। गिरोह में अधिकांश बदमाश निर्मला के रिश्तेदार ही हैं। गिरोह के लोग दिनभर लूट करने के बाद रात स्टेशन को स्टेशन पर पहुच जाते है। फिर वही खाना पीना और रात्रि विश्राम करते है।
1 अप्रैल 2017
टप्पेबाज गिरोह की महिला सरगना समेत 3 बदमाश गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें