6 अप्रैल 2017

अखबार में एड देकर दिया पत्नी को तलाक, लंबे समय से कर रहा था 20 लाख की मांग

पटना Live डेस्क। वाट्सएप,पोस्ट कार्ड और ई-मेल के बाद अब तलाक देने का एक नया मामला सामने आया है। हैदराबाद के एक व्यक्ति जो सऊदी अरब में एक बैंक में कार्यरत है, ने अखबार में इश्तेहार देकर अपनी पत्नी को तलाक दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
                       पुलिस के अनुसार ये साउदी अरब में रहने वाले इस शख्स का नाम मुहम्मद मुस्तकुद्दीन है। इनकी शादी जनवरी 2015 में हुई थी, जिसके बाद ये पत्नी को लेकर सउदी चले गए। जिसके बाद पिछले महीने यानि मार्च में मुहम्मद मुस्तकुद्दीन अपनी पत्नी और दस महीने की बच्ची के साथ भारत वापस आ गाया। यहां तक को सब ठीक था लेकिन इसके बाद मुस्तकुद्दीन अकेले साउदी अरब चला गया। पीड़िता ने बताया कि मुस्तकुद्दीन 20 लाख रुपये दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित भी करता था। शिकायत के अनुसार मुस्तकुद्दीन के सऊदी जाने के बाद ससुराल वालों ने महिला को घर में आने से भी रोक दिया। तब पीड़िता ने मुस्तकुद्दीन को फोन किया तो उसने फोन का जवाब नहीं दिया। उसके बाद जिसका डर था वही हुआ, दो दिन पहले एक उर्दू अखबार में विज्ञापन देखा, जिसमें मुस्तकुद्दीन ने अपने वकील के जरिये उन्हें तलाक देने की घोषणा की थी।
                  फिर पीडि़ता ने इसकी शिकायत हैदराबाद के मुगलपुरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मुस्तकुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 498-ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता), धारा 506 (आपराधिक तौर पर डराना-धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है कि अखबार में विज्ञापन देकर तलाक देना शरई के तहत मान्य है या नहीं। बता दें, पूरे देश में इस वक्त तीन तलाक का मामला जोरों पर छाया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें