पटना Live डेस्क। लखनऊ में चरमपंथी संगठन ISIS के संदिग्ध आतंकी को बाहर निकालने के लिए छोडे जा रहे है मिर्ची बम। महानिरीक्षक (लखनऊ जोन) ए सतीश गणेश ने कहा कि संदिग्ध आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है, उल्टे गोलियां चला रहा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आईएसआईएस के संदिग्ध आंतकवादी के खिलाफ चल रहा एनकाउंटर अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले खबर आ रही थी कि आतंकी सैफुला को मार गिराया गया है, वहीं अब ये खबर आ रही है कि उसकी मौत नहीं हुई है। इसके अलावा जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि घर में दो और आंतकवादी भी हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।उत्तर प्रदेश डीजीपी जावीद अहमद ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी और एटीएस के आला अधिकारियों के साथ आपातकाल बैठक बुलायी है।
आतंकवादी रुक-रुक का फायरिंग कर रहे हैं। यूपी एटीएस आखिरी कार्रवाई के तौर पर फायरिंग करते हुए बिल्डिंग के अंदर घुसी गई है। जानकारी के मुताबिक आतंकी जिस तरह फायरिंग कर रहे हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं।
आतंकियों के पास हो सकती है AK 47 रायफल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास AK 47 रायफल हो सकती है। पुलिस के एक आला अधिकारी के मुताबिक एसएलआर की भी गुंंजाइश है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी पुलिस को थका कर देर रात ब्रस्ट फायरिंग के बाद भागने की कोशिश भी कर सकते हैं।
ISIS के दस्तावेज बरामद,2 लैपटॉप
एडीजी लॉ एंड ऑडर दलजीत चौधरी ने इस बात की आशंका जताई है। उनके मुताबिक शुरुआत में उन्हें एक आतंकी की सूचना थी लेकिन अब लग रहा है कि वहां और भी कोई था। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। वहीं कैमरे के माध्यम से कमरे के अंदर देखा गया है तो वहां पर दो लैपटॉप और आईएसआईएस से जुड़े कुछ दस्तावेज पड़े हैं।
आतंकियों पर भारी फायरिंग
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने अभी-अभी पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की है। इसके बाद पुलिस की तरफ से आतंकियों पर भारी फायरिंग जारी है।
दुबई में रहता है मकान का मालिक
लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा है कि घर के अंदर मौजूद दो आतंकवादियों में से एक आतंकवादी अचेत हो चुका है जबकि दूसरा आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि आतंकी जिस मकान में छिपे हैं उसका मालिक दुबई में रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें