8 मार्च 2017

पीपा पुल पर युवक की मौत, बालू बना कारण

पटना Live डेस्क। पीपा पुल की घटना बाइक सवार युवक की मौत मृतक का नाम सुमित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित अपने दो साथियों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पे सवार होकर हाजीपुर से पटना आ रहा था। तभी पीपा पुल पर उसकी बाइक बालू होने के कारण स्लीप कर गई और सुमित का सिर पीपापुल के रेलिंग से टकरा गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके अन्य दोनों साथी उसे आनन् फ़ानन में उसे एनएमसीएच ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
                          इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सम्बंधित थाने की पुलिस सुमित के शव को अपने कब्ज़े में ले उसे पोस्मार्टम के लिए अस्पताल में ही रख दी बताते चले की सुमित बेलबरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें