8 मार्च 2017

राजधानी में छिनतई के दौरान युवक के गर्दन,माथे और हाथ पर ब्लेड से किया वार

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में मोबाइल छिनने और पैसे छिनने की वारदातें अक्सर होती रहती है। लेकिन अब इस अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी बेरहमी से अपने शिकार पर ब्लेडों से हमला करने लगे है।इस बात का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात तक़रीबन 11 बजे के आस पास जब एक युवक जो एक निजी पेस्ट कंपनी कार्यरत है। अपने काम से लौटते वक्त हड़ताली मोड़ पेट ऑटो से उतरा और पैदल ही हाइकोर्ट की ओर बढ़ा जैसे ही वो सुधा बूथ के समीप पहुचा दो लोगो साथ चलने लगे फिर कुछ दूरी पर पीछे से फाइटर से सर पर वार किया और उसे पकड़कर मोबाइल और पर्स छिनने लगे लड़के ने विरोध किया तो ब्लेड से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। वार गर्दन पर, माथे पर हाथ पर किये गए फिर जेब में मौजूद मोबाईल 8 हज़ार रूपये छीन कर लुटेरे फरार हो गए। सुनिए घटना की हकीकत पीड़ित के जुबानी ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें