4 मार्च 2017

Exclusive - पटना में बाइक चोरी करते लड़का चढ़ा भीड़ के हत्थे हुई जम कर खातिरदारी

पटना Live डेस्क। पटना पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बाइक चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। वही चोरो के उत्पात से नाराज शहरवासियों का भी सब्र टुटा जब कंकड़बाग थाना के एफ सेक्टर से बाइक चोरी करते एक लड़के को लोगो ने बाइक चुराते रंगे हाथ पकड़ लिया फिर क्या था लप्पड़ थप्पड़ और लात घूसों की बरसात होने लगी। पुरसुकून पिटाई करने के बाद लोगो ने चोर को कंकड़बाग थाने को सौपा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें