अज़हर रहमानी, संवाददाता , किशनगंज
पटना Live डेस्क। किशनगंज में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के दो कर्मियों को रेलवे सीआइबी कटिहार के टीम ने नाटकीय ढंग से यात्रियों को शराब बेचते रंगे हाथों धर दबोचा है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति राजधानी ट्रेन में लाइनेंन डिस्ट्रीब्यूशन स्टाफ के पद पर तैनात था। जिसे सीआइबी टीम ने गिरफतार कर किशनगंज जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।दोनों कर्मी में से एक विशाल कुमार बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी है। वही दूसरा नरेन्द्र कुमार जो नई दिल्ली का निवासी है। ये दोनों कर्मी यात्रियों से दुगुना पैसे वसूल कर शराब सप्लाई किया करते रहे है।
बताते चले कि दिनांक 11 जनवरी 2017 को कटिहार से दिल्ली जा रही जलंती जया नामक एक यात्री के शिकायत के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और टीम गठित कर आज कामयाबी मिली। हलाकि सीआइबी टीम द्वारा मामले की तफ़्तीश किया जा रहा है की आखिर और कौन कौन इस गोरख धंधे में शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें