रवीश कुमार मणि , वरीय संवाददाता
पटना Live डेस्क। पूर्व मंत्री की बेटी के साथ दुष्कर्म का मुख्य आरोपी निखिल का बेडसिट एवं पीडि़ता का मोबाईल एसआईटी ने जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेजा गया हैं। एसआईटी इस मामले में पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुट गयीं हैं।पीडि़ता द्वारा दर्ज करायी गयीं एफआईआर एवं 164 के बयान में कई भिन्नता मिल रहीं हैं।इसको लेकर मामले की जांच कर रहीं एसआईटी भी असमंजस में पड़ गयीं हैं कीकिसका बयान सही हैं और आरोप में कितनी सत्यता हैं।
इसको लेकर एसआईटी ने मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी का रूपसपुर थाना स्थित विश्वेश्रैया नगर में बनें घर, फ्लैट संख्या -11 के दो कमरे में लगें ,अलग-अलग बेड की दो बेडसीट एसआईटी ने जब्त कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा हैं । वहीं प्रिया द्वारा उपयोग में लायीं जा रहीं एलवाईएफ कंपनी की एक मोबाईल एवं दो सीम नंबर - 0000000894 एवं 0000000798 को भी एफएसएल में जांच के लिए भेजा गया हैं । सुत्रों की मानें तो एसआईटी यह जानने के प्रयास में जुटी हैं की निखिल एवं प्रिया के बीच हुये वाट्सअप मैसेज की कितनी सत्यता हैं ।याफिर बनावटी साक्ष्य आरोपी पक्ष द्वारा पुलिस को दी गयीं हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें