रजनीकांत, वरीय संवाददाता, बिहार शरीफ
पटना live डेस्क। लंबे समय से लगातार मिल रही शिकायतों और मुकदमो के निष्पादन में कोताही फिर एक तो करेला उसपर नीम चढ़ा जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संगीन आरोप बेन थानाध्यक्ष पर चस्पा हो गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी नालन्दा ने जाँच करने का जिम्मा एसडीपीओ हिलसा को दी। तमाम साक्ष्यों और शिकायत के बिंदुओं की सूक्ष्मता से गहन जांच करने के बाद एसडीपीओ हिलसा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी कुमार आशीष ने बेन थानाध्यक्ष बिगाऊ राम को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
इस बाबत एसपी नालन्दा ने बताया कि जाँच प्रतिवेदन में कई शिकायतों की न केवल पुष्टि हुई बल्कि कई गड़बडिया पायी गयी। अपने शब्दों को दोहराते हुए कुमार आशीष ने कहा "मैंने पहले भी कहा था कि जिसमें सेवा भाव की भावना नहीं है उसके लिए कोई जगह नहीं है।" जो भी गलत करेगा उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा। जनता व फरियादी काफी उम्मीदभरे विश्वास से पुलिस के पास आते है। उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दे दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें