2 मार्च 2017

खुलासा -- सुबे में शराबबन्दी खौफनाक सच

पटना Live डेस्क। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने जिन कंधों पर एतबार करते हुए नशा मुक्त यानी शराब मुक्त बिहार का ख्वाब देखा था वही उनके सपनो को आग लगाने में मशगूल है। कई मामले है जिनमे पुलिस वालों ने हदे पार के दी है। ऐसे ही एक मामले का सच आप तक ला रहे है। सुनिए वो खौफनाक सच ....
एसपी कटिहार खुद स्वीकार कर रहे है...उस सच को ...कैसे उनके मातहत...कारनामे को अंजाम देते है।

वर्त्तमान में ... इंस्पेक्टर साहब फरार है।

एएसपी मनिहारी को एसपी ने पुरे मामले की जाँच सौपी थी। जाँच में दोषी पाया गया इसके बाद एसपी ने डीआईजी को रिपोर्ट की डीआईजी ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की । अब गेंद मुख्यालय के हाथ में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें