पटना Live डेस्क। हाजीपुर में दिनदहाड़े अपराधियो ने पटना के दो युवकों को गोली मार दिया। अंकित को पहली गोली कंधे में लगी गोली लगने के बाद ही दोनों युवक स्कूटी समेत ज़मीन पर गिर गए। कंधे में लगी गोली से घायल अंकित जब जान बचाने के लिए भागने लगा, तो अपराधियों ने खदेड़ कर फिर से उसे गोली मार दी। दोनों को गोली मारने के बाद अपराधी व्यवासायी की स्कूटी लेकर वहां से बड़े आराम से फरार हो गए।सैकड़ो आँखों के सामने बड़े पुरसुकून तरीके से अपराधियों का दुस्साहस और टारगेट को किसी भी हाल में मौत के घाट उतारने के तरीके से इस बात की ताकीद होती है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी प्रोफेशनल हत्यारे है। यानी आम जुबां न में कहते तो सुपारी किलर जो पैसा लेकर किसी की भी हत्या कर देते है।
स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पटना के छोटी पटन देवी तिवारी लेन निवासी संजय रोहतगी के पुत्र अंकित रोहतगी तथा शंभुनाथ साह के पुत्र दीपू के रूप में हुई।पटना मारूफगंज में अंकित का मसाले काकारोबार है।
मिली जानकारी के अनुसार किराना व्यवसायी अंकित रविवार को अपने स्टाफ दीपू के साथ स्कूटी से हाजीपुर गुदरी बाजार आया था। परिजनों का कहना है की हर रविवार को अंकित अपने ग्राहक दुकानदारों से गल्ला का बकाया रुपयों की वसूली खातिर हाजीपुर के गुदरी बाजार आता था।आज भी वह गुदरी बाजार आया था। वही चश्मदीद के अनुसार लेकिन जगदम्मा स्थान के पास 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियो ने दनानद गोली मार दी और दोनों ही जमीन पर गिर गया। फिर जान बचाने की कोशिश में भाग रहे दोनों को खदेड़ कर मौत की नींद सुला दिया गया। फिर एक मकतूल की स्कूटी भी एक हत्यारा लेकर चलता बना।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जमीन पर क गिरे दोनों को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल लाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद सदर अस्पताल पहुची नगर थाना पुलिस को मृतक के पास से मोबाईल, रूपये और आईडी प्रूफ़ बरामद हुआ। जिससे उसकी पहचान अंकित और दीपू के रूप में हुई। वसूली के लगभग 30 हज़ार रुपये भी उनकी जेब से बरमाद हुये है। इससे साफ जाहिर होता है की मृतक की हत्या लूटपाट के ले कर तो बिलकुल नही की गई है।
घटना स्थलपर पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस पुरे मामले के तफ्तीश में जुट गई है। वही हाजीपुर के गुदरी बाजार में कारोबारियों के बिच दहशत का आलम है। फ़िलहाल पुलिस पदाधिकार कुछ भी बोलने को तैयार नही है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं ककर रही है कि हत्या को साजिशन अंज़ाम दिया गया है। वही जिस तरह से अपराधियों ने बेहिचक हत्याकांड को सरेआम दिनदहाड़े अंजाम दिया है साफ प्रतीत होता है कि वो प्रोफेशनल हत्यारें है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें