पटना Live डेस्क। राजधानी से सटे हाजीपुर में फिर एक बार दिनदहाड़े सरेआम अपराधियों ने खून को होली खेली है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के 2 कारोबारियों को हाजीपुर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया है।अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को नगर थाना क्षेत्र के गुदरी जगबंदा स्थान के पास अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा कि बकाया वसूली करने हाजीपुर गए पटना सिटी मारुफगंज के रहने वाले थोक मसाला व्यापारी अंकित कुमार और उसका कर्मचारी दीपू को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी जगदम्बा मंदिर के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कहा जा रहा है की खुदरा विक्रेताओं से बकाया राशि की वसूली कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने उसके पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई हैं। वही इस खुरेजी को क्यों अंजाम दिया गया है। अभी पता नहीं लग सका है। वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष नगर ने पुष्टि करते हुए अनुसांधन जारी है कि बात कुबूली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें