पटना Live डेस्क।हम लाख तरक्की और आधुनिकता की बात करते हो पर आज भी ज़मीनी हकीकत न केवल स्याह है बल्कि प्यार मोहब्बत के नाम महिलाओं पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता कही सुदूर जिले की नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावां गांव की है, जहां गत 22 फरवरी को एक दलित महिला सोनी देवी और पड़ोस के उसके देवर शैलेंद्र राम को अवैध सम्बन्ध के आरोप में उसी के समुदाय के लोगों ने बाल मुड़वाकर पूरे गांव में जुलुस की शक्ल में घुमाया।
सरेआम प्रताड़ना और सर मुड़ाकर जुलुस निकाले जाने की घटना के दूसरे दिन ही महिला लोकलाज और समाज के ही दबंगों के डर से गांव छोड़ कर चली गयी। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने 11 दिन बाद उस पीड़ित महिला और उसके प्रेमी को खोज निकाला। महिला के लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर नामजद में से दो अभियुक्तों जगेश्वर दास और राजदेव दास को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
5 मार्च 2017
पटना में तालिबानी फरमान महिला का सर मुड़ाकर निकाला गांव में निकाला जुलुस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें