5 मार्च 2017

शैमरॉक निर्मला किड्स के रंगारंग वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने मचाया धमाल

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित शैमरॉक निर्मला किड्स में रविवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में नन्हे मुन्नों ने अपने नृत्य संगीत और अपनी मनमोहक अदाओं से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्धघाटन डीआईजी श्री विकास वैभव ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने चर्चित गाने ब्राजील ब्राजील ,देश मेरा रंगीला और होली गीतों पर अपनी अनूठी और मनमोहक अदाओ से समा बाँधते हुये उपस्थित गणमान्यों का मन मोह लिया। 

                      मनमोहक अदाओं और संगीत की ताल पर ठुमकते हुए आनवी ओझा , वंशिका रक्षिता,नम्रता सहित कई बच्चो ने शानदार नृत्य से उपस्थित गणमान्यों समेत सभी को अभिभूत करते हुए मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। करतल ध्वनियों के बीच सभी को आकर्षित किया।इस अवसर पर स्कुल की प्रिंसिपल गार्गी और निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि शैमरॉक इंडिया का सबसे तेजी से बढ़ता प्ले स्कुल है।जहाँ छोटे छोटे बच्चो को मनोवैज्ञानिक और तकनीक के सहारे न केवल शिक्षित किया जाता है बल्कि उनके मानसिक विकास को नया आयाम दिया जाता है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले नन्हे मुन्नों को पुरस्कृत भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें