पटना Live डेस्क। रविवार को हाजीपुर में पटना निवासी व्यवसायी और उसके स्टाफ की हत्या मामले में वैशाली पुलिस को अहम् कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल रहे 2 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी पडोसी जिले सारण के नयागांव से गिरफ्तारी हुई है। शुरुआती पूछताछ में दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना को अपने एक अन्य साथी द्वारा लूट की नीयत से दिया था घटना को अंजाम। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को यानी 4 दिन पूर्व पटना के व्यवसायी अंकित और उसके स्टाफ दीपू की हाजीपुर गुदरी बाजार में दौड़ा दौड़ा का गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि हाजीपुर नगर थाना पुलिस के द्वारा न यही के एक कुएं से मारे गए व्यापारी की स्कूटी भी बरामद की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें