9 मार्च 2017

शराब माफिया का दुहस्साहस मुजफ्फरपुर उत्पाद अधीक्षक को की रौंदने की कोशिश, 450 पेटी शराब बरामद

मनोज कुमार, ब्यूरो प्रमुख, मुज़फ़्फ़रपुर 

पटना Live डेस्क। मोटे मुनाफे खातिर होली से पहले शराब माफिया ने सूबे में शराब की खेप लाने की कवायद बहुत तेज़ कर दी है तो वही दूसरी तरफ उत्पाद विभाग बिहार सरकार भी पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में पुनः एक बार फिर से मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने लगभग 450 पेटी विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। शातिर शराब माफिया ने बरामद खेप एक ट्रक पर साईकिल के पार्ट पुर्जो के आड़ में छुपाकर मंगवाया जा रहा था।
                              मिली जानकारी के अनुसार सूबे में शराब माफिया का दुःसाहस भी चरम पर है।शराब माफिया दुःसाहस मुजफ्फरपुर उत्पाद अधीक्षक को की रौंदने की कोशिश बाल बाल बचे अधीक्षक उत्पाद लेकिन इस वजह से उनकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना तब घटित हुई जब सूचना पर शराब की खेप लदी गाड़ी का पीछा उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा था। रौंदने की कोशिश के बावजूद अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित कुमार अमित ने जरा भी नहीं हिचकिचाये जब की उनके सरकारी वाहन स्कोर्पियो के बाबत बताया जा रहा है कि टेढ़ा हो गया है। फिर भी उत्पाद टीम एक ट्रक ,एक पिकअप और एक वैन किया को जब्त करने में सफलता पाई है।

                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें