पटना Live डेस्क। अभी अभी छपरा में फोर व्हीलर पर सवार होकर आये अज्ञात अपराधियो ने दो खाद व्यवसायियो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी दिघवारा थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक खाद दुकान पर हमला बोल दिया एवं ताबड़-तोड़ फायरिंग करते हुए एक खाद व्यवसायी व उसके साला समेत दो लोगों की गोली मार कर नृशंस हत्या कर दी। मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी 40 वर्षीय मो सलाउद्दीन व उसका 25 वर्षीय साला व अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरॉव कोठिया निवासी मो. सीबू के रूप में हुई।मिली जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन अपने साला सीबू के साथ दरियापुर बाजार स्थित अपनी खाद दुकान पर बैठा था, तभी परसा की ओर से चारपहिया वाहन पर सवार अज्ञात अपराधी दुकान के पास उतरे और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिस घटना में सलाउद्दीन व उसके साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
उधर फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी एवं दुकानदार दुकानों को छोड़ कर इधर-उधर भाग खड़े हुए। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों को बंद कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें