पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के अतिव्यस्त सड़को में शुमार अशोकराज पथ पर इनकम टैक्स कमिश्नर की सरकारी हौंडा सिटी कार पीएमसीएच गेट के समीप डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई । वही काम में सवार दो लोग मामलू रूप घायल हो गए है। इस टक्कर में कमिश्नर की सरकारी गाडी का अगला फ्रंट बम्पर क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया है। वही टक्कर के बाद से सड़क जाम हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें