6 मार्च 2017

राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार

पटना Live डेस्क। पटना पुलिस ने फिर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। घटना शास्त्रीनगर थाना के पटेल नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 2 महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पटेल नगर के सूरज मेंशन अपार्टमेंट में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।पुलिस ने मौके से 2महिला और 3 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। रूम से कई सेक्स वर्धक दवा और प्रयोग किया गया कंडोम बरामद हुआ है।
                   घटनास्थल से नशे का समाना भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि वाट्स एप्प पर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर मालिक ग्राहकों को फंसाया जाता था। इससे पहले शास्त्रीनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा इलाके के ब्रहस्थान गली स्थित जगत अंबिका अपार्टमेंट में छापा मारकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।
                          पुलिस ने बिहार के रक्सौल निवासी संचालक धर्मेन्द्र समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया था जबकि मौके से दो युवतियां छुड़ायी गयी हैं। जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट की संचालिका अपार्टमेंट में बाहर से ग्राहकों को बुलाकर लड़कियों से धंधा कराती थी और बदले में ग्राहकों से मोटी रकम वसूलती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें