8 मार्च 2017

लखनऊ एनकाउंटर ख़त्म 11 घंटे चला मुठभेड़ खत्म, एक संदिग्ध आतंकी ढेर

   
# लखनऊ ठाकुरगंज इलाके के एक घर में छिपे संदिग्ध आतंकी को सुरक्षा बलों ने देर रात ढेर कर दिया
खास बातें

# 20 कमांडो इस ऑपरेशन में शामिल, रात 3.30 बजे खत्म हुआ ऑपरेशन

# संदिग्ध का मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट से तार जुड़े होने की आशंका

# खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में जानकारी दी

पटना Live डेस्क। लखनऊ के बाहरी इलाके ठाकुरगंज में एक घर में लगभग 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद पुलिस को घर की तलाशी में एक संदिग्ध आतंकी का शव मिला है। शाम को पुलिस ने मकान में दो संदिग्धों के छिपे होने की शंका जाहिर की थी, लेकिन ऑपरेशन में केवल एक का शव ही मिला।
यह संदिग्ध मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाके में शामिल बताया जा रहा है। मंगलवार की सुबह हुए इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे।
                      अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया, 'अंधेरा होने की वजह से उन्हें शंका थी कि घर में दो आतंकी हो सकते हैं। लेकिन पुलिस को एक ही शव मिला है. पुलिस को घर में से दो हथियार भी मिले हैं। आतंक निरोधी दस्ते के वरिष्ठ अधिकारी असीम अरुण ने बताया, 'हमने माइक्रो ट्यूब कैमरों की मदद से पूरे घर की जांच की थी। कैमरों से मिली तस्वीरें साफ न होने के कारण मकान में दो लोग होने का शक हुआ, लेकिन ऑपरेशन खत्म होने के बाद केवल एक ही लाश मिली है।मृतक की पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है।
                    ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मकान की छत में छेद करके देखा तो उन्हें भी दो छवियां दिखाई दीं  इस ऑपरेशन में यूपी पुलिस के साथ 20 कमांडो भी शामिल थे।।कमांडो कार्रवाई शाम साढ़े तीन बजे से शुरू हुई थी। शुरू में अधिकारियों की कोशिश थी कि इनको जिंदा ही पकड़ा जाए, ताकि ट्रेन धमाके में पूछताछ की जा सके।
                            मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में बताया कि होशंगाबाद के पिपरिया में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्धों से मिली जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों से साझा की गई। केंद्रीय जांच एजेसी ने वह सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी और लखनऊ में पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को घेर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें