9 मार्च 2017

प्रिया को पार्टी बनाते हुए निखिल पहुचा हाईकोर्ट

# जस्टिस विरेन्द्र कुमार के बेंच में सुनवाई आज

रविश कुमार मणि, विशेष संवाददाता

पटना Live डेस्क। पूर्व मंत्री की बेटी के साथ दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी ने पीडि़ता सहित बिहार पुलिस के डीजीपी सहित तमाम आला अधिकारियों को पार्टी बनाते हुए हाईकोर्ट से गुहार लगाया हैं।जस्टिस विरेन्द्र कुमार के बेंच में सुनवाई आज होगी।
                   पूर्व मंत्री की बेटी और आरोपी निखिल में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच पुनः दुबारा क़ानूनी जंग की तैयारी शुरू हो गयीं हैं। बीते बुधवार की रात पीड़िता ने निखिल और ब्रजेश पांडे के खिलाफ थाने में निजता भंग करने का प्राथमिकी दर्ज करायी हैं तो इधर निखिल प्रियदर्शी ने प्रिया के खिलाफ क्रीमनल रीट फाइल किया हैं। इसमें पीडिता द्वारा दर्ज एफआईआर एवं 164 के बयान में भिन्नता के साथ, उम्र की भिन्नता का आरोप लगाते हुए साजिशन फंसाने का आरोप चस्पा किया गया हैं। साथ ही सही अनुसंधान नहीं करने को लेकर डीजीपी ,एडीजीपी,आईजी कमजोर वर्ग, अनुसंधानकर्ता सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पार्टी बनाया गया हैं ।
                          विदित हो कि दुष्कर्म के आरोप में मुख्य आरोपी निखिल सहित निखिल के भाई ,पिता एवं संजीत शर्मा  कॉंग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडे फरार चल रहा हैं। मामले की जांच कर रहीं एसआईटी कोर्ट से आवेदन किया हैं कि सभी फरार चल रहे है, इनके खिलाफ इस्तेहार एवं कुर्की जब्ती का आदेश दिया जाएं।हालाँकि कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया हैं। इधर गुरुवार को आज निखिल प्रियदर्शी द्वारा पटना हाईकोर्ट में दाखिल किया गया रिट याचिका सीडब्लूजेसी 312/2017 की सुनवाई दोपहर 2.15 से जस्टिस विरेन्द्र कुमार की बेंच में होगी। इस मामले की सुनवाई पर सियासी वर्ग से लेकर कारोबारी वर्ग एवं युवाओं तक  की विशेष नज़र है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें