पटना Live डेस्क। पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ा देने के धमकी मामले में पुलिस को मिली अहम् सफलता। मैसेज करने के आरोप में में चौक थाने कि पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार महिला का नाम पूनम देवी है। पूनम देवी के ही मोबाइल नंबर से चौक थाना प्रभारी अशोक पांडेय को मैसेज भेज कर गुरुद्वारे को उड़ाने की धमकी दी गई थी। वो मोबाइल इंस्ट्रूमेंट भी पूनम देवी का ही है। जिससे धमकी दो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें