5 मार्च 2017

बनारस में किए गए रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री घर में घिरे

पटना Live डेस्क। उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी चरण से पहले वाराणसी में किए गए रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी घर में ही घिरते नजर आ रहे हैं। एनडीए सरकार में सहयोगी और मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रोड शो पर नाराजगी जताई है। सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहित करते हुए कुशवाहा ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो जैसा कार्यक्रम करना सही नहीं है।
                           केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख और मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो जैसा कार्यक्रम करना सही नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'बीजेपी उत्तर प्रदेश में बढ़त बना रही है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को वाराणसी में रोड शो नहीं करना चाहिए। यह महज विधानसभा चुनाव है।'
                      विदित हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश का चुनाव अलग से लड़ने की घोषणा की थी लेकिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह चुनाव से अलग हो गए थे। कुशवाहा के पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर चुनाव आयोग जा चुकी है। मोदी के रोड शो को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघत बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसके बाद आयोग ने वाराणसी के डीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो को संवैधानिक हकों का बेजा इस्तेमाल करार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें