पटना Live डेस्क। सूबे में ज़ारी पूर्ण शराबबंदी को पलीता लगाने में ख़ाकी और खादी की भूमिका लगातार उजागर हो रही है।इसी क्रम में पूर्णिया जिले के भवानी पुर प्रखंड अंतर्गत बलिया पुलिस चौकी इलाके से पुलिस ने बीती रात्रि वाहन जांच में एक मारुति आल्टो से राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु यादव और दो अन्य लोगों को अवैध विदेशी शराब की 16 बोतलो के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत धमदाहा अनुमंडल पुलिस अधिकारी एस ए फाक़री ने बताया कि शराब की इन बोतलों के साथ रेणु यादव के अलावा अजीत कुमार यादव एवं श्याम कुमार नामक दो अन्य लोगों को बीती रात्रि गिरफ्तार किया गया। अजीत और श्याम पूर्णिया सदर थाना अंतर्गत रामबाग मोहल्ले के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि जब्त शराब को ये लोग पड़ोसी पश्चिम बंगाल के दालकोला से बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज लेकर जा रहे थे।
5 मार्च 2017
राजद उपाध्यक्ष शराब तस्करी में सहयोगियों समेत गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें