सैफ अली,ब्यूरो प्रमुख, मुगेर
पटना Live डेस्क। मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय ओपी क्षेत्र में चोरी के एक मामले में एक आरोप को पकड़ने गई पुलिस का लोगो ने किया विरोध। पकडे गए आरोपी को छुड़ाने खातिर लोगो ने पूरबसराय ओपी पर जमकर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए है एक का जहाँ हाथ टूट गया है वही दूसरे को गंभीर चोट आई है।पुलिस ने भीड़ को तितरबितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया उसके बाद भीड़ और उग्र हो गई। फिर मामले गभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल एसपी मुंगेर के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुच गई। शहर की हालत लगातार भयावह बनी हुई है। वही मुंगेर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी समेत भारी पुलिस बल शहर के गली गली में फ्लैगमार्च कर मामले को सभालने की कोशिश कर रही है। कई थानों के थानेदार समेत भारी पुलिस बल तैनात।
वही दूसरी तरफ़ कुछ उपद्रवियों ने माहौल को बिगाड़ने कोशिश की लेकिन मौके पर भीड़ को समझाने के लिए आगे आये मुफासिल थाना प्रभारी राजीव कुमार, सफियाबाद थाना प्रभारी कुमार सन्नी, जमालपुर थाना प्रभारी विश्वबंधु ने उग्र भीड़ को किसी तरह समझने में सफलता पाई है। पुलिस के फ्लैगमार्च के बाद स्तिथि नियंत्रण में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें