31 मार्च 2017

राष्ट्रीय स्तर की एथलीट से छेड़खानी कहा- खेल छोड़ दो नहीं तो मर्डर कर देंगे

पटना Live डेस्क।बिहार में राष्ट्रीय स्तर की एक एथलीट से छेड़खानी और धमकी देने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।दरअसल बाढ़ के  पंडारक थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला खिलाड़ी जूनियर और सब जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है।  अपनी प्रतिभा के दम पर नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाली कबड्डी खिलाड़ी के साथ पटना जिले के मोकामा के पंडारक में दबंगों द्वारा छेड़खानी की घटना हुई है।इलाके के लफंगों को यह मंजूर न था कि गांव की लड़की खेल में नाम कमाए। इसके चलते उन्होंने पहले छेड़खानी की और रेप करने की धमकी दी।पीड़िता ने बाढ़ के एएसपी के पास न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित लड़की की शिकायत पर एएसपी ने पंडारक थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी।
                         बीते 26 मार्च को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फोन पर सूचना देने के बाद पंडारक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। बजाय किसी कारवाई के लड़की को आश्वासन देकर पुलिस टीम चलती बनी।पुलिस कार्रवाई नहीं होने सेअसामाजिक तत्वों के मंसूबे बढ़ गए और 29 मार्च को गांव के कुछ असामाजिक तत्व लड़की के घर आ गए और बाहर खेलने जाने से मना किया।
                        वही दूसरी तरफ पुलिस पर आरोप है कि उसे कबड्डी खिलाड़ी का बयान दर्ज कर लफंगों को जेल भेजना चाहिए था।लेकिन पुलिस ने लफंगों पर कोई कार्रवाई न की और उन्हें थाने से छोड़ दिया।युवती अथमलगोला के रूपस स्थित सद्भावना युवा मंच में कबड्डी की प्रैक्टिस करती है। आरोप है कि गांव के कुछ असामाजिक तत्वों को लड़की का कबड्डी खिलाड़ी होना रास नहीं आता है और ये लोग हमेशा उसके साथ गाली गलौज और छेड़खानी करते हैं। इतना ही नहीं कबड्डी खिलाड़ी को रेप तक की धमकी दी गई।इतना ही नहीं उसके चरित्र पर कई तरह के लांछन भी लगाए और बुरी तरह से मानसिक प्रताड़ना दी गई। डरी सहमी खिलाड़ी ने अपनी मां के साथ बाढ़ के एएसपी ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगाई।
                     एएसपी मनोज तिवारी हालांकि छुट्टी पर हैं लेकिन सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों ने लड़की को कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा तत्काल पंडारक थाना प्रभारी मामले से अवगत कराया।थानाध्यक् पंडारक दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर कारवाई की जा रही है। आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें