पटना Live डेस्क। पिछले साल 18 अप्रैल 2016 को छछपरा कोर्ट में हुए मानव बम बन विस्फोट कर 6 लोगो को घायल करने वाली खुशबू के साथ साजिश में कुख्यात धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेद्र यादव का नाम सामने आया था। तब से पुलिस लगतार इस कुख्यात की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी थी। वही कुख्यात धर्मेन्द्र राय लगातार ठिकाने बदलता रहता था।
इसी बीच मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि छपरा कोर्ट ब्लाष्ट के मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र राय इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही एएसपी ने धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी खातिर इलाके में वाहन चेकिंग और गश्त तेज़ करवा दी। इसी दौरान मढ़ौरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और तकरीबन एक साल से कानून की पहुच से छुपा बैठा कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र यादव अपने एक साथी के संग उस वक़्क्त दबोच लिया गया जब अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में वो अपनी बहन के घर उससे मिलने पहुचा था। गिरफ्तार कुख्यात के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,पांच मोबाइल सहित 27 जिन्दा कारतुस भी हुआ बरामद किया है।
विदित हो कि छपरा कोर्ट ब्लाष्ट मामले के मास्टर माइंड धर्मेन्द्र राय ने ही खुशबू नामक युवती को अपने भाई के हत्या आरोपियों को कोर्ट में पेशी के दौरान मार गिराने ने की नीयत से भेजा था। लेकिन बम पहले ही फट गया और युवती समेत कुल 6 लोग घायल हो गए थे। वही गम्भीर रूप से जख़्मी खुशबू का अब भी पटना के पीएमसीएच में इलाज जारी है।
वही छपरा ब्लाष्ट के साजिश में कुख्यात धर्मेंद्र राय का नाम सामने आते ही,महज दो दिन के बाद ही धर्मेंद्र के गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में एक बाइक पर आये दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर धर्मेंद्र के पिता रामनाथ राय,दादी फुलपतिया देवी तथा बहन रूपा कुमारी को घायल कर दिया था।घटना के समय सभी घर के बरामदे पर बैठे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें