सैफ अली, ब्यूरो प्रमुख,मुगेर
पटना Live डेस्क। जमुई जिले के झाझा थानाक्षेत्र के खलासी मोहल्ला में एक निजी कार्यक्रम में गए सीआरपीएफ के कॉन्सटेबल अमित शुक्ला को गोली मार दी गई गई है। साथ ही एक अन्य व्यकि जिसका नाम वर्णवाल बताया जा रहा है उसे भी गोली लगी है।सीआरपीएफ जवान को घात लगाये अपराधियो ने गोली मार दी। ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई। वही गोलीबारी कर अपराधी फरार हो गए। वही गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जवान और एक अन्य व्यक्ति को आननफानन में जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि दोनों की स्थित सामान्य और खतरे से बाहर है। वही मिली जानकारी के अनुसार जवान को कंधे के पास गोली लगी है।
वही मामले की जानकारी पर पहुची झाझा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वही मामले की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी और अन्य लोगो अस्पताल पहुच गए है। वही घायल अमित शुक्ल को पटना के रुबन अस्पताल लाया जा रहा है।
वही बकौल सीआरपीएफ द्वारा दी गई सुचना इस प्रकार है।
075025 3701 सिपाही अमित शुक्ला और एसटीएफ झाझा के साथ खलासी मोहल्ला थाना झाझा की ओर गया था वहा पर एक व्यक्ति को गोली लगा हुआ था उसको उठाने के लिए अमित शुक्ला नीचे झुका तभी उसे एक गोली लग गई। लेकिन उसको पता नहीं चला की गोली कहां से आई जिससे वह घायल हो गया।सिलेबल ऑपरेशन उस इलाके की ओर निकलने वाला था लेकिन उससे पहले वह लोग निकल गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें