2 मार्च 2017

एटीएस,एसटीएफ और शिवहर पुलिस को मिली जबरदस्त कामयाबी कुख्यात नितेश सिंह को धर दबोचा

पटना Live डेस्क।आखिरकार एटीएस,एसटीएफ और शिवहर पुलिस की संयुक्त टीम ने उत्तर बिहार में दर्जनों हत्या रंगदारी,अपहरण में संलिप्तता कुख्यात नितेश सिंह को गिरफ्तार कर ही लिया। विगत कई सालों से कुख्यात नितेश पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था।कुख्यात नितेश सिंह की गिरफ़्तारी के बाद शिवहर , सीतामढ़ी,मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर की पुलिस नितेश को रिमांड पर लेने की तैयारी में लग गई है। पुलिस गिरफ्त में कुख्यात नितेश सिंह की गिरफ्तारी को बतौर चैलेंज स्वीकार कर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने स्पेशल टीम का गठन किया था।भले ही कुख्यात नितेश की गिरफ़्तारी लखनऊ में हुई हो लेकिन इस कुख्यात की गिरफ़्तारी की तमाम रणनीतियां शिवहर एसपी के निर्देशम में बनाइ गई और उसी निर्देशन का कमाल है कि कुख्यात को धर दबोचा गया।
                          विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवहर एसपी को लगतार अपने सोर्सेज से सुचना मिल रही थी कि नितेश लखनऊ में छिपा हुआ है। एसपी ने इसकी जानकारी एटीएस आईजी कुंदन कृष्णन को दी। उनके दिशा निर्देश पर एसटीएफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद को मोर्चा संभाला तो इस कुख्यात की गिरफ्तारी की सटीक रणनीति बनाई गई। इधर शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने भी खुद ही गिरफ़्तारी के लिए एक टीम का गठन किया जो कुख्यात को पहचानती थी। फिर एसटीएफ,एटीएस एवं शिवहर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कुख्यात नितेश सिंह को यूपी की राजधानी लखनऊ के उसके ठिकाने से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम बिहार के लिए निकल पड़ी है।
                                  पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल-शेखपुरवा रोड में जयसवाल ट्रेडर्स पर गोलीबारी एवं नगर परिषद् के उपाध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल सहित तीन लोगो की हत्या में अपराधियों ने बीते दिनों  एके-47 से कर दिया था। इस दुस्साहसी वारदात में भी नितेश का नाम सामने आ रहा है। मोतिहारी पुलिस भी नितेश को रिमांड पे ले सकती है।
                    इस कुख्यात की गिरफ्तारी से उत्साहित शिवहर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया की नितेश की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। कुख्यात पर दर्जनों मामला विभिन्न थाना में दर्ज है।  नितेश को आसपास के जिला में भी कई लोग सहयोग करते है। साथ ही वैसे भी सफेदपोश लोगो की पहचान की गई है जो पर्दे के पीछे से इस कुख्यात को न केवल शरण दिया करते थे बल्कि बतौर उसके सहयोगी उसके साथ लंबे समय से जुड़े हुए है। इस सब की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। वही वर्त्तमान में शिवहर पुलिस ने गिरफ्तार नितेश से पूछताछ कर उसके हथियारों के जखीरे की बरामदगी के लिए लगतार छापेमारी कर रही है। वही इस कुख्यात की गिरफ्तारी की खबर के बाद से इलाके के व्यापारियों ने राहत की साँस ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें