पटना Live डेस्क। शराबबंदी के समर्थन में सूबे में मानव श्रृंखला बनाने के नीतीश कुमार के हीट फार्मूले को उनके ही ख़िलाफ़ और अपने मांग के समर्थन में सहरसा के आमलोगो ने हथियार बना लिया है। सहरसा के सलखुआ प्रखण्ड के चानन पंचायत अंतर्गत डेंगराही घाट में अनशन के बारहवें दिन फरकिया वासियों ने 15 किलोमीटर तक हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना समर्थन पुल की बहुप्रतीक्षित मांग को दिया।वही दूसरी तरफ बुधवार की रात को फरकिया की महिलाओं व बच्चें ने नीतीश के ही एक और नीति का अनुसरण करते हुये थाली बजा कर अनशन का समर्थन किया साथ ही सरकार से अपनी मांग को मनवाने की कोशिश की।
लगतार जारी अनशन के बारहवें दिन।यानी गुरुवार को दिन में करीब बारह बजे से दो बजे तक बूढ़े,बच्चे,महिला, पुरुष हाथ से हाथ मिला कर मानव श्रृंखला बनाते हुए डेंगराही अनशन स्थल से खगड़िया जिला के सीमावर्ती सुगरकौल तक सड़क के दोनों ओर खड़ा हो कर फरकिया के आंदोलन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने में कामयाब रहे।
वही गुरूवार को अनशनकारियों के हालात खराब देख कर डॉक्टर की टीम ने सभी अनशनकारियों को स्लाईन चढ़ाने का काम जारी रखा। पूर्व जिप उपाध्यक्ष रीतेश रंजन ने कहा जब तक सरकार के तरफ से कोई ठोस पहल नहीं मिलता डेंगराही घाट पर शिलान्यास नहीं किया जाता तब तक हमलोग अनशन से उठने वाले नहीं है। बाबूलाल शौर्य के साथ पूर्व जिप उपाध्यक्ष रीतेश रंजन,पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद के साथ 52 महिला पुरुष अनशन पर बैठी हुई हैं।
वही दूसरी तरफ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता मोहित कुमार गुप्ता के नेतृत्व एक टीम के अलावे पथ निर्माण निगम के सुनील कुमार के साथ जिला परिवहनपदाधिकारी राजीव कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी जन्मजेय की एक टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर पुल व सड़क निर्माण की दिशा में सर्वे करने पहुंची।टीम के सदस्यों ने अनशनकारीयों से वार्ता करने की भी कोशिश की लेकिन अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि एक मांग पुल निर्माण से नीचे कुछ कम बात से काम नही चलेगा। जबतक पुल व सड़क निर्माण की दिशा में ठोस पहल नही होगी ये अनशन इसी तरह अनवरत जारी रहेंगी।
वही टीम के सदस्यों ने बताया कि हमलोगों ने पुल और सड़क निर्माण का सर्वे किया है। यहां पर कम से कम एक किलोमीटर लम्बाई का पुल बनाने की आवश्यकता है। इसके निर्माण का बजट लगभग एक सौ से ढ़ेड सौ करोड़ का बजट आने की संभावना है।
3 मार्च 2017
पुल खातिर 12 दिन से अनशन जारी - नीतीश की नीति नीतीश के खिलाफ 15 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें