6 मार्च 2017

8 लुटेरों ने 2 की हत्या कर लूट लिए 60 लाख रूपये

पटना Live डेस्क। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थानाक्षेत्र के बाघा टीला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से ही बैंक के कैशवैन से आज अपराधियों ने दिन-दहाड़े 60 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने कैशवैन गार्ड सहित दो अन्य बैंक कर्मियों को गोली मार दी। गोली लगने से गार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी।
                        मिली जानकारी के मुताबिक हथियार बंद अपराधियों ने बैंक के कैशवैन से रुपये लूटने की कोशिश की।बदमाशों ने कैश वैन में बैठे दो गॉर्ड की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि  हमले में कैश वैन का ड्राइवर भी जख्मी हुआ है। जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि  बाढ़ पीएनबी शाखा से बाघाटिला पीएनबी शाखा में पैसा भेजा जा रहा था। तभी बेलछी के बाघाटिला बैंक के ठीक सामने नकाबपोश बदमाशों ने वैन पर गोलियां बरसा दी। और वैन से 60 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस हादसे वैन में बैठे दो गॉर्ड की हत्या हो गई जबकि एक घायल हो गया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर छान-बीन शुरु कर दी है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें