पटना Live डेस्क। पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टीला में बैंक गार्ड को गोली मारकर पीएनबी बैंक कैश वैन से 8 की संख्या में रहे अपराधियो ने 60 लाख रूपये कैश लूट कांड को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी 25-30 साल की उम्र के है। कुछ ने हेलमेट तो कुछ ने गमझा ले रखा था। 4 बाइक पर सवार कुल 8 अपराधी हरबे हथियार के संग आये थे। औऱ आते ही ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करते हुए 2 गार्ड्स को मौत की नींद सुला दिए वही हमले में वैन का ड्राइवर घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज खातिर पटना रेफर कर दिया गया।
फायरिंग में दो गार्ड जुगेश्वर दास और सुरेश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक अनंत कुमार बुरी तरह घायल हो गया। उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बाढ़ नगर के स्टेशन रोड में स्थित पीएमबी ब्रांच से 60 लाख रुपए बक्से में लेकर कैश वैन 10.30 बजे बेलछी के बाघाटिल्ला गांव स्थित पीएनबी ब्रांच में देने के लिए चली। इसमें ब्रांच मैनेजर राजेश प्रसाद, गार्ड जुगेश्वर दास , सुरेश कुमार सिंह तथा चालक अनंत कुमार सवार थे। कैश वैन (बोलेरो) बाघा टिल्ला बैंक गेट के पास पहुंची। बैंक मैनेजर राजेश प्रसाद ब्रांच में गए। इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने अचानक हमला कर पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें गार्ड जुगेश्वर दास और सुरेश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो चालक अनंत कुमार के सीने और पैर में गोली लगी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
6 मार्च 2017
ब्रेकिंग - पटना में बैंक से 60 लाख की लूट, गार्ड समेत 2 की हत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें