#समस्तीपुर से तीन एवं बेलछी से एक अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार
# बैंक मैनेजर की भूमिका हुई उजागर ,अपराधियों के साजिश में थे शामिल
पटना Live डेस्क। एक कहावत हैं देरआएं दूरूस्त आएं।मेहनत कामयाबी की सीढ़ी हैं।कुछ इसी अंदाज में पटना एसएसपी मनु महाराज ने बेलछी बैंक लूट कांड में कार्रवाई को अंजाम दिया।इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया लेकिन निर्दोष होने पर छोड़ दिया।अपराधियों के गिरफ्तारी से अधिक रूपये को बरामद करना एक चुनौती थीं ।इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के बराह गांव के मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार मुकेश पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका था। पुलिस ने सख्ती से जब पूछताछ किया तो मुकेश ने बैंक लूट कांड का राज खोल दिया । मुकेश, बैंक मैनेजर से मिलकर अपने प्लान के बारे में बताया । संबंधित बैंक मैनेजर से सहमति मिलने के बाद मुकेश शातिर अपराधियों के खोजबीन करना शुरू कर दिया । मुकेश बाढ़ में ललन सिंह से मिला और अपनी योजना बताया और लूट में बराबर की हिस्सेदारी तय हुई ।
बीते 6 मार्च को बाढ़ से बेलोरो द्वारा रूपये लेकर जैसे ही बैंक मैनेजर ,गार्ड ,चालक बाघाटिला, पीएनबी ब्रांच पहुंचा।गाड़ी रूकी बैंक मैनेजर आगे हुआ और पीछे से ड्राइवर रूपये से भरा बैग लेकर चला और पीछे से दोनों गार्ड की घात लगाएं बैठे अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया ।मौके पर ही दोनों गार्ड सुरेश कुमार सिंह एवं योगेश्वर दास दम तोड़ दिया वहीं चालक जख्मी हो गया । अपराधी रूपये से भरा बैग, 60 लाख रूपये लेकर फरार हो गये ।
दिनदहाड़े बड़ी वारदात ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया ।जोनल आई नैयर हसनैन खां से लेकर एसएसपी मनु महाराज तक मौके वारदात पर पहुंच गये और छानबीन में जुट गये । एफएसएल की टीम भी जांच किया । बैंक का सीसीटीवी बंद पाया गया ।
मुकेश के स्वीकृति ने लूट एवं हत्याकांड का रहस्य उजागर कर दिया ।एसएसपी मनु महाराज आश्वस्त होने के बाद अपने नेतृत्व में रणनीति तैयार किया एवं समस्तीपुर जिले के लिए कुच कर गये । मंगलवार की देर रात समस्तीपुर के मोहद्दीनपुर गांव निवासी शिव शंकर सिंह के घर छापेमारी किया । पुलिस ने जमीन में गाड़ कर रखें 45 लाख रूपये एवं हथियारों में दो बंदूक एक पिस्टल एवं 15 कारतूस बरामद किया।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया की इस मामले में गिरफ्तार शिवशंकर सिंह एवं इसके तीनों बेटा ललन सिंह ,मनीष सिंह ,राजेश सिंह बाढ़ में रहकर घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने मनीष ,ललन एवं बाप शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया हैं । वहीं बताएं की पिंटू कुमार एवं राजेश कुमार के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रहीं हैं।लूट कांड में 45 लाख रूपये बरामद किया जा चुका हैं।लूट की राशी से ललन सिंह ने एक पीकअप भान भी खरीद लिया हैं ।वहीं सम्भावना जताया की हाल के दिनों में और रूपये बरामद किया जायेगा।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने सोहसराय(नालंदा) बैंक लूट कांड को अंजाम दिया हैं एवं फतुहा,बाढ़ ,नालंदा(बिंद) में पुलिस पदाधिकारियों की हत्या कर हथियार लूट लिए थें।
तीन दारोगा एवं चार गार्ड की हत्या
एसएसपी मनु महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की बेलछी लूटकांड में गिरफ्तार बाप एवं दोनों बेटे ने तीन दारोगा एवं चार गार्ड की हत्या कर दिया था। पुलिसकर्मी के हत्या के बाद सर्विस पिस्टल भी लूट लेते थे और हथियार तस्कर के हाथों मोटी रकम पर बेंचते थें। बीते वर्ष 24 सितंबर को फतुहा में एक एएसआई को गोली मारकर हत्या कर दिया एवं पिस्टल लूट लिया । 16 मार्च 2016 को नालंदा के बिंद में भी एक एएसआई को गोली मारकर हत्या कर दिया एवं सर्विस रिवाल्वर लूट लिया ।इसी तरह बीते वर्ष 18 अप्रैल को बाढ़ में एक एएसआई को गोली मारकर हत्या कर पिस्टल लूट लिया । वहीं 27 फरवरी को नालंदा के सोहसराय में पीएनबी ब्रांच में लूट को अंजाम देने के दौरान दो गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दिया एवं 40 लाख रूपये लूट ले भागे थे। एक सप्ताह बाद ही बाढ़ के बेलछी स्थित बाघाटिला पीएनबी ब्रांच के 60 लाख की लूट के दौरान 2 गार्ड एवं चालक पर गोलीबारी कर हत्या कर दिया । शातिर अपराधियों पर पूर्व में समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर में दो मामले पूर्व से दर्ज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें