30 मार्च 2017

ब्रेकिंग - पटना में 5 साल का बच्चा सीवरेज में गिरा,मौत

पटना Live डेस्क। राजधानी के पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह हॉस्पिटल के समीप स्थित टिकिया टोली में खुले हुए नाले में बुधवार की देर रात पांच वर्ष के गौरव की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई।मालसलामी के नखास पिंड के रहने वाले राजू कुमार उर्फ मंगल का बेटा गौरव घर का इकलौता चिराग था। 5 वर्षीय गौरव अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार प्रकाश कुमार के यहां श्राद्धकर्म में टिकिया टोली आया था।
                       मिली जानकारी के अनुसार करीब पौने 10 बजे रात्रि में रिश्तेदार के घर के पास सीवरेज में उसका पैर फिसला और गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा खोजने की बहुत कोशिश की गई लेकिन मासूम का पता नहीं चला। तब आनन-फानन निगमकर्मियों को सूचना दी गई। जेसीबी से सड़क को काटकर नाले की उड़ाही की गयी,इसके बाद रात करीब सवा 11 बजे बच्चे को निकाला गया।उसे पास में ही गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
              नाले में मासूम के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया।चार-पांच स्थानीय युवक नाले में उतरे भी लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी मासूम का पता नहीं चल सका। करीब घंटेभर के बाद बच्चे का चप्पल मिला। इसके बाद जेसीबी को लगाया गया। इधर, मासूम को नाले से निकालने में हो रही देरी पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। लोगों ने निगमकर्मियों को फोन कर एक और जेसीबी लाने की मांग की।काफी देर बाद दूसरी जेसीबी पहुंची तो लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने जेसीबी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। फिर बॉली मोड के पास अशोकराजपथ को जाम कर आगजनी करने लगे। लोगों का गुस्सा देख जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी छोड़ कर फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें