# पूर्व में 3 जनवरी को भी 1 लाख 90 हजार की हुई थी लूट
#2 महीने में दूसरी बार लूटा गया पेट्रोल पम्प
पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प से बीती रात अपराधियों द्वारा पिस्तौल के बल पर 3 लाख 76 हज़ार रुपये लूट लिया गया है।मिली जानकारी कर अनुसार बीती रात तक़रीबन 2 बजे 6-7 की संख्या में सशस्त्र अपराधी पम्प पर पहुचे और हथियार के बल पर पम्प कर्मियों के साथ मार पीट करते हुए कैश लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना फतुहा के नयका रोड स्थित पेट्रोल पम्प की है। ये वही पेट्रोल पम्प है जिसे इसी साल 3 जनवरी को भी लूट लिया गया था। उस दौरान वक्त 1 लाख 90 हजार की लूट कर अपराधी फरार हो गए थे।
लूट की घटना के बाद की सूचना मिलते ही पहुंची और अपनी तफ़्तीश शुरू कर दी। वही घटना के बाबत पेट्रोल पम्प के मालिक अरुण का कहना है कि कैश काउंटिंग के बाद पता चला है कि कुल 3लाख 76 हज़ार रुपये अपराधी लूट ले गए है। चुकी पम्प पर सीसीटीव भी लगा है पुलिस सजे माध्यम से भी लुटेरों की पहचान की कोशिश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें