20 जनवरी 2017

नौबतपुर में प्रेम प्रसंग में चली गोली, एक घायल आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पटना Live डेस्क। पटना Live डेस्क। पटना जिले के नौबतपुर थानान्तर्गत अभरनचक गांव में दो पक्षो के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर शुक्रवार की देर शाम भिड़ंत हो गई। विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर कट्टे से फायरिंग कर दी जिससे दूसरे पक्ष के हरिशंकर नामक युवक को पैर में गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश फरार हो गया। वही घायल को पहले इलाज खातिर नौबत पुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ से चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।                                 शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के अभरणचक गांव में अपराधी ने पुराने विवाद एक युवक को गोली मार दी।जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान हरिशंकर कुमार के रूप में गई है।घायल को इलाज़ के लिये उसे रेफरल अस्पताल ले गए।जहाँ प्राथमिक इलाज़ के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया।गोली युवक के जांघ में लगी है।इस बाबत जख्मी युवक हरिशंकर कुमार ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व उसका भाई नूनू गांव के ही लाला सिंह की पुत्री को प्रेम प्रसंग में ले भागा था।तब से उसका भाई और लड़की आज तक गांव नहीं लौटे है।घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।युवक ने कहा कि वह हरियाणा में फैक्टरी में काम करता है।पिछले महीने 11 दिसंबर को मेरी शादी थी जिसमे मैं आया था।जब शाम में गांव के सड़क के पास खड़ा था उसी वक़्त शराब के नशे में धुत होकर राकेश गाली देते हुये मेरे पास आया और पिस्तौल से मुझ पर गोली चला दिया।जो मेरी जांघ में लगी।दूसरी गोली चलाता कि तब तक ग्रामीण जुट गए और भाग निकला।

                           गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची और मामले की जानकारी इकठ्ठा कर वरीय पुलिस अधिकारियों को इस बाबत सुचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने एएसपी फुलवारी शरीफ राकेश कुमार को गोली मार कर फरार हुये आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने नौबतपुर थाना प्रभारी को फरार आरोपी की गिरफ्तारी खातिर लगातार  छापेमारी का निर्देश देते हुए खुद भी एक टीम के साथ गाँव के आस पास के इलाकों में छपेमारी करने लगे। नतीजा भी जल्द मिला और गोली मारने वाले अभियुक्त को महज कांड के एक घंटे के अंदर गाँव के ही एक घर से धर दबोचा गया। 
                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें