20 जनवरी 2017

बाइकर्स गैंग माइंस के सरगना को पुलिस ने दबोचा

पटना Live डेस्क। बाइकर्स गैंग के खिलाफ पटना पुलिस का अभियान जारी है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में विगत दिनों अंकित राज नामक छात्र को बुरी पीटने के मामले में पुलिस ने बाइकर्स गिरोह माइंस के सरगना शुभांकर को धर दबोचा है।
                          विदित हो की गिरफ्तार माइंस गैंग का सरगना शुभांकर पूर्व में शास्त्रीनगर के समनपुरा के दानिश हुसैन उर्फ गांधी की 17 मार्च को हुई हत्या में भी शामिल रहा है। दानिश को पुनाईचक इलाके में सक्रिय बाइकर्स किलर गैंग के सदस्यों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया था और जगदेव पथ पर छोड़ दिया था। बाद में उसकी मौत हो गयी।
                                गिरफ्तार माइंस गिरोह का सरगना शुभांकर पर इसके अलावे कई मामले दर्ज है।


                        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें