22 जनवरी 2017

एनएमसीएच हॉस्टल में सीनियर और जनियर छात्रों में भिड़त जम कर चले लात घुसे

पटना Live डेस्क। पटना के एनएमसीएच हॉस्टल में सीनियर और ज़ुनियर बैच में भिड़ंत जमकर चले लात घुसे और डंडे कई छात्रों को आई चोट। भिड़ंत की खबर के बाद मामला बढ़ने पर अगमकुआँ थाना पुलिस कैम्पस में पहुची और समझा बुझाकर मामले को किसी तरह कराया शांत। लेकिन अभी भी 2015 बैच के लगभग 90% छात्र हॉस्टल छोड़ कर फरार है।
                  मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस के 2015 के छात्र 2016 बैच के छात्रों की हॉस्टल में रैंगिग ले रहे थे। इसी दौरान 2012 बैच के सीनियर छात्रों ने उन्हें मना करते हुए रैंगिग लेने से मना किया, लेकिन 15 बैच के लड़कों ने रैंगिग करना बंद नहीं किया तो सीनियर छात्रों ने उन्हें जबरन रोक दिया। इसको लेकर 15 बैच के लड़कों ने नाराज हो कर 12 बैच के लड़कों से उलझ गए और धक्कामुक्की करने लगे इसी दौरान किसी छात्र ने सीनियर को थप्पङ जड़ दिया। जुनियर छात्र द्वारा सीनियर छात्र को थप्पड़ मारने की घटना ने तुल पकड़ लिया फिर क्या था 12 बैच 13,14 के सीनियर छात्रों ने 15 बैच के लड़कों की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सीनियर छात्रों ने 15 बैच के लड़कों की लात घूसों और डंडो से जम कर ठुकाई कर दी। इसी दौरान बवाल बढ़ता देख हॉस्टल इंचार्ज ने पुलिस को फ़ोन कर दिया।
                                   पुलिस के पहुचने के बाद भी गुस्साए सीनियर छात्र मानने को तैयार नहीं थे और 15 बैच के छात्रों पर कार्रवाही की बात करने लगे। लेकिन किसी तरह समझ बुझाकर पुलिस ने मामला शांत करा दिया है। लेकिन फिर भी अगमकुआं थाने पहुंचे गए जुनिर डॉक्टर और एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। अगमकुआं एसएचओ कामख्या नारायण सिंह ने दोनों पक्षों को समझाया और फिलहाल मामला शांत है। वही घटना के बाद से 15 बैच के लगभग सभी लड़के हॉस्टल छोड़ कर फरार हों गये है।

1 टिप्पणी: