24 जनवरी 2017

नीतीश बोले थाने का दारोगा, ट्रेन का टीटीई और जेल का वार्डेन कभी सुधर नहीं सकते।

पटना Live डेस्क। मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के संग बैठक की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। सूबे के विभिन्न जिलों से पहुचे  कार्यकर्ताओं की आम शिकायत थी कि अधिकारी उनकी सुनते नही है। तो दूसरी तरफ  पुलिस वाले बगैर पैसा लिए कोई काम नहीं करते है। मौजूद सभी के द्वारा की गई इस शिकायत के बाबत नीतीश ने भी भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताई।
                      वही सूबे के जिलाध्यक्षों नें अधिकारियों की मनमानी, भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई। साथ ही कार्यकर्ताओ ने सीएम नीतीश कुमार के समक्ष कहा कि बिहार में पुलिस-प्रशासन में काफी भ्रष्टाचार व्याप्त है। अधिकारी महागठबंधन कार्यकर्ताओं की न तो बातें  सुनते है न कोई खास तवज्जो देते हैं। जान संवाद की बैठक में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिकायतों को सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने रामवृक्ष बेनीपुरी को उद्धृत करते हुए कहा कि थाने का दारोगा, ट्रेन का टीटीई और जेल का वार्डेन कभी सुधर नहीं सकते।
                    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कोई अधिकारी आप की बात नहीं सुनता है तो जन शिकायत निवारण अधिनियम के दफ्तर में जाकर आप शिकायत कर सकते हैं और वहां से भी आप को इंसाफ मिलेगा।
                            साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक में ऐलान किया कि लोक संवाद कार्यक्रम के तहत हर चौथे सोमवार को नीतीश कुमार अब महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनके शिकायतों का निपटारा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें