पटना Live डेस्क। मंगलवार को अहले सुबह तक़रीबन ढाई बजे एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में कई थानाप्रभारियों संग सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने केंद्रीय कारागार बेउर जेल में दस्तक दी यानी छापेमारी प्रारम्भ की। जेल के वार्डो समेत पूरे परिसर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई है। सबसे पहले सिटी एसपी सयाली धूरत पटना सिटी के कुखयात अपराधी जेल में बंद श्यामबाबू के वार्ड में पहुची और उसकी तलाशी ली गई। फिर पुलिस अधिकारी पहुचे कई कांडों में आरोपी एमएलसी रीतलाल यादव के वार्ड में और उनके वार्ड की भी सघन तलाशी लेने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक पहुचे सीसीए में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वार्ड में। शुरुआती ना नुकुर के बाद मोकामा विधायक भी वार्ड की तलाशी में सहयोग करने लगे।
घण्टो जारी रही इस कवायद में पुलिसवालो ने जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली। फिर पुलिस अधिकारियों ने एनआइए वार्ड यानी बम धमाकों के आरोपियों के वार्ड में पहुचे और चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस पदाधिकारी जब कुख्यात नक्सली अजय कानू के वार्ड में पहुची तो पहले तो कुछ नहीं मिला पर जब कोने कोने की तलाशी लेने की शुरुआत की तो बेहद गुप्त तरीके से वार्ड में छुपा कर रखी गई एक डायरी पुलिस के हाथ लगी।
डायरी के मिलते ही नक्सली सरगना के चेहरे के होश उड़ गए। वही एसएसपी पटना ने जैसे ही डायरी के पन्ने पलटे उनकी आँखों में चमक आ गई। इस डायरी में लाखों लाख रूपये बतौर लेवी वसूले जाने का हिसाब किताब लिखा मिला। साथ ही बतौर लेवी किनसे और कितना वसूला गया इसका भी लेखा जोखा कूट भाषा में लिखा दर्ज है।
वही इस अहम् सफलता के अलावे भी इस छापेमारी में विभिन्न वार्डो और पूरे जेल परिसर को खंगाला गया। इस दौरान 6 मोबाइल,4 चार्जर , 3 चिलम और गांजे की पुड़िया, 4 छुरी , 1मल्टी प्लग ,5 इयर फोंन, 100 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, खैनी के दर्ज़नो पैकेट भी बरमाद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें